येवला विधासभा सीट महाराष्ट्र के नासिक जिले में है। 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में येवला सीट पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के छगन भुजबल ने अपनी जीत बरकरार रखी। । येवला सीट पर छगन भुजबल की यह लगातार दूसरी जीत रही। येवला सीट पर कुल 13 प्रत्याशी है। इनमें 9 निर्दलीय हैं। यहां मुख्य मुकाबला एनसीपी के छगन भुजबल और एनसीपी (शरद पवार) के प्रत्याशी माणिकराव माधवराव शिंदे के बीच है। क्या है महाराष्ट्र की येवला सीट पर चुनावी माहौल. देखें वीडियो.
#MaharashtraElection2024 #Yevla #MaharashtraPolitics
~HT.97~PR.250~ED.108~GR.125~